Bike And Jewellery Recovered: पाकुड़ जिले के तोड़ाई गांव में दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना का हिरणपुर थाना पुलिस ने शनिवार रात सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया। इस कांड में शामिल दो शातिर चोरों—नयन मंडल और सोहन साहा—को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के चांदी के पायल, कान की बाली, मंगलसूत्र, एक हीरो होंडा बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया है।रविवार को हिरणपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इंस्पेक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि 1 जुलाई को तोड़ाई गांव में दिनदहाड़े हुई चोरी की इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहरकोल से नयन मंडल और देवपुर से सोहन साहा को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।इंस्पेक्टर ने जानकारी दी कि बरामद बाइक को पास के एक झाड़ी में छिपाकर रखा गया था, जिसे मौके से जब्त कर लिया गया है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपी नयन मंडल पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है और उसके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं।दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है। इस कार्रवाई को पुलिस की महत्वपूर्ण सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिससे क्षेत्र में बढ़ रहे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।