Durand Cup Jamshedpur: 134वें डूरंड कप 2025 के उपलक्ष्य में आज, 7 जुलाई 2025 को जमशेदपुर के XLRI सभागार में भव्य ट्रॉफी अनावरण समारोह आयोजित किया गया, जहाँ माननीय राज्यपाल झारखंड, श्री संतोष गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री श्री रामदास सोरेन विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय सशस्त्र सेनाओं द्वारा किया गया, जिसमें राज्य सरकार की ओर से सहयोग भी मिला। समारोह में जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, खेल विभाग निदेशक शेखर जमुआर, भारतीय सेना अधिकारी मोहित मल्होत्रा, परमजीत सिंह डागर, टाटा स्टील के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रोत्साहक और प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

राज्यपाल संतोष गंगवार ने अपने संबोधन में कहा कि डूरंड कप जैसे ऐतिहासिक टूर्नामेंट का आयोजन झारखंड में होना राज्य के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से खेल संस्कृति को बल मिलता है, युवा अनुशासन, टीम भावना और ऊर्जा सीखते हैं। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा खेल में निवेश, बुनियादी ढांचा सुदृढ़ीकरण, और ओलिंपिक 2036 की मेजबानी के संदर्भ में किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख भी किया। राज्यपाल ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं, साथ ही भारतीय सेना और स्थानीय प्रशासन की तारीफ की।
मंत्री रामदास सोरेन ने अपनी बात में झारखंड सरकार की नई खेल नीति और प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डूरंड कप जैसे प्रतिष्ठित आयोजन से राज्य में प्रतिभा को मंच मिलता है और सरकार खिलाड़ियों के हित में नए नीतिगत निर्णय ले रही है।

कार्यक्रम के दौरान झारखंड की लोक संस्कृति की झलक भी देखने को मिली—छऊ और संथाली नृत्यों के माध्यम से कलाकारों ने प्रेजेंटेशन दी, जबकि भारतीय सेना के जवानों ने पंजाब से बांगड़ा प्रस्तुत किया। समारोह में उपस्थित अतिथियों को यादगार स्वरूप में फुटबॉल प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

डूरंड कप, जिसकी 134‑वर्षीय गौरवशाली परंपरा है, के मेजबान के रूप में जमशेदपुर दूसरी बार चुना गया है—यह झारखंड के लिए गर्व की बात है। इस बार का टूर्नामेंट 24 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक JRD टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा, जिसमें जमशेदपुर FC, इंडियन आर्मी FT, त्रिभुवन आर्मी FC (नेपाल) और 1 लद्दाख FC की टीमें अपनी प्रतिभा दिखाएंगी। डूरंड कप ट्रॉफी का 7 और 8 जुलाई को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शोकेस किया जाएगा, जिससे खेलप्रेमियों में उत्साह बना हुआ है।