Irfan Ansari threat:झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को गुरुवार देर रात एक अज्ञात कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई। मंत्री उस समय दिल्ली में एक सहयोगी से मिलने गए थे। कॉल करने वाले ने उन्हें गालियां दी और कहा कि “24 घंटे के भीतर हत्या कर दूंगा”।
डॉ. अंसारी ने कॉल की जानकारी तुरंत पुलिस को दी और नंबर भी साझा किया। फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंत्री ने इसे गंभीर सुरक्षा चूक बताया और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।