Adityapur theft cases: आरआईटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वास्तु विहार कॉलोनी में इन दिनों चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते एक सप्ताह के भीतर अब तक पांच घरों में चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है।स्थानीय निवासी बी. के. सिंह ने जानकारी दी कि 25 जून की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर से पाइप, खिड़की का गेट समेत अन्य सामान चुरा लिया। इसके बाद 1 जुलाई की रात पुनः चोरी की घटना हुई, जिसमें गेट, एंगल आदि चुरा लिए गए।अब तक कॉलोनी के करीब पांच घरों से लोहे के गेट, दरवाजे, पाइप और अन्य सामान चोरी हो चुके हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार थाने में शिकायत दी है, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लगातार हो रही चोरी से लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी भी देखी जा रही है।लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में गश्ती बढ़ाई जाए और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।
Illegal Sand Transport : सरायकेला में अवैध बालू परिवहन पर कार्रवाई, दो ट्रैक्टर जब्त
Illegal Sand Transport: उपायुक्त नितीश कुमार सिंह के निर्देश पर गुरुवार को जिला खनन विभाग की टीम ने चौका थाना...