Elephant Safety Awareness : चांडिल वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नीमडीह थाना क्षेत्र के अंडा गांव में वन विभाग द्वारा हाथियों से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी के निर्देश पर फॉरेस्टर राणा महतो और वशिष्ठ महतो के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें पूरी टीम शामिल रही।अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों, विशेषकर किसानों को जंगली हाथियों से सुरक्षा और सावधानी के प्रति जागरूक करना था।
इसके तहत माइकिंग के माध्यम से गांव-गांव जाकर अलाउंस किया गया और लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से बिजली के नंगे तार घरों के बाहर न लगाने की सख्त अपील की, जिससे हाथियों को नुकसान न पहुंचे और दुर्घटनाएं न हों। साथ ही, हाथियों के झुंड से छेड़छाड़ नहीं करने की सलाह दी गई।वन विभाग ने यह भी चेतावनी दी कि यदि किसी ग्रामीण को इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।यह जागरूकता अभियान मानव-हाथी संघर्ष को रोकने के उद्देश्य से किया गया, जो इस क्षेत्र में लगातार एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।