Jamshedpur BJP Protest: साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में 30 जून को हुल दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में जिला भाजपा जमशेदपुर ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान जुबली पार्क गेट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर भाजपाइयों ने तीखा विरोध जताया।
प्रदर्शन में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन को “आदिवासी विरोधी मुख्यमंत्री करार देते हुए जमकर नारेबाज़ी की। उन्होंने कहा कि एक ओर हेमंत सोरेन खुद को आदिवासियों का हितैषी बताते हैं, वहीं दूसरी ओर उनके शासन में आदिवासियों पर लाठीचार्ज करवाया जा रहा है। यह सीधा-सीधा मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि ऐसे मुख्यमंत्री को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है और उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहहेमंत सोरेन आदिवासी समाज के साथ धोखा कर रहे हैं। हुल दिवस के मौके पर लाठीचार्ज कराना सरासर तानाशाही है। भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।”