Patna Youth Murder: बाढ़ थाना क्षेत्र के भेटगांव पंचायत अंतर्गत दलिसमन चक गांव में आपसी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। रविवार शाम दो पक्षों में हुए झगड़े के दौरान एक युवक को ईंट-पत्थर से बुरी तरह मारा गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने युवक को आनन-फानन में बाढ़ अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर किया गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान गांव के निवासी के रूप में हुई है।
बताया गया कि युवक गांव के पास एक बगीचे में अन्य ग्रामीणों के साथ बैठा था, तभी दूसरे पक्ष के दो लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते ईंट और पत्थर चलने लगे। हमले में युवक के सिर पर गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही बेहोश हो गया।घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया है। पुलिस ने मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हालांकि जब पुलिस आरोपी को अस्पताल ले गई, तो मृतक के परिजनों ने वहां उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने भीड़ से आरोपी को किसी तरह बचाकर थाने ले गई।इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। बाढ़ थाना प्रभारी ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।