Dhanbad Protest Clash: धनबाद जिले के रामकनाली ओपी क्षेत्र में उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब पुनर्वास की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीण इलाके में चल रहे आउट सोर्सिंग कंपनी के विस्तार कार्य का विरोध कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं और बच्चों की बड़ी संख्या मौजूद थी। विरोध के बीच अचानक स्थिति बिगड़ गई और पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।
इस दौरान आधा दर्जन से अधिक महिलाएं घायल हो गईं। हालांकि, घटना के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने मानवीय चेहरा भी दिखाया। घायलों की मदद करते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक उचित पुनर्वास नहीं किया जाता, तब तक वे कंपनी का काम नहीं चलने देंगे। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास कर रहे हैं।