Free Kanwar Yatra 2025 : सावन के पावन अवसर पर बाबा बैधनाथ सेवा संघ इस वर्ष एक विशेष धार्मिक पहल करते हुए 1000 कांवरियों को निःशुल्क कांवर यात्रा पर ले जाने जा रहा है। यह यात्रा 25 जुलाई को जमशेदपुर से प्रारंभ होकर सुल्तानगंज होते हुए देवघर और बासुकीनाथ धाम तक जाएगी।सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने जानकारी दी कि इस यात्रा में जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे सोनारी, कदमा, बिष्टुपुर, साकची और मानगो के शिवभक्त भाग लेंगे। पंजीयन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होगी और “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर सीमित सीटें आरक्षित की जाएंगी।यात्रा में भाग लेने वालों की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सभी यात्रियों को फोटो और मोबाइल नंबर के साथ पहचान पत्र जारी किया जाएगा, जो उन्हें यात्रा के दौरान हर स्थान पर प्रवेश की सुविधा देगा।सुरक्षा और संगठन के लिहाज से सभी कांवरियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है ताकि जत्थे से कोई अलग न हो पाए। सभी ठहराव स्थान पहले से आरक्षित हैं और हर पड़ाव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इस यात्रा की खास बात यह होगी कि मध्यप्रदेश के रीवा से आए कलाकार बाबा बैद्यनाथ की कथा पर जीवंत झांकी प्रस्तुत करेंगे। यह झांकी बिहार पर्यटन विभाग के असरगंज स्थित धांधी बिलारी भवन में दिखाई जाएगी।संघ द्वारा बस, धर्मशाला, स्वास्थ्य सुविधा, भोजन और मनोरंजन की सभी व्यवस्थाएं पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
कांवरिया सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा का जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए बाबा बैद्यनाथ धाम और फिर बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचेंगे। जल अर्पण के बाद बसों द्वारा सभी श्रद्धालु वापस लौटेंगे। यह यात्रा कुल 8 दिनों की होगी।पंजीयन के लिए इच्छुक श्रद्धालु निम्नलिखित संपर्क सूत्रों से जुड़ सकते हैं:मानगो: किशोर बर्मन – 8540986994सोनारी: कृष्णा सिंह – 7870910175, आशुतोष सिंह – 9334644378कदमा: अरविंद महतो – 8210320937