Blood Donation Jamshedpur : साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में रेड क्रॉस के पूर्व पैट्रोन स्वर्गीय के.के. सिंह की जयंती के अवसर पर रक्तदान महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए। उन्होंने रक्तदाताओं को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। इस शिविर में ब्रह्मर्षि समाज के कई गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे। शिविर के आयोजन में विशेष योगदान रेड क्रॉस जमशेदपुर द्वारा दिया गया।रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष विकास सिंह ने जानकारी दी कि इस रक्तदान शिविर में 200 से अधिक यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि संग्रहित रक्त को जरूरतमंद मरीजों तक निशुल्क पहुँचाया जाएगा, जिससे आपातकालीन स्थिति में किसी की जान बचाई जा सके।इस रक्तदान शिविर में युवाओं और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जो समाज में सेवा और सहयोग की भावना को दर्शाता है।
Procession Guidelines:जुलूस मार्ग में बदलाव नहीं, सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर
Procession Guidelines: मुहर्रम के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं वरीय पुलिस...