Bihar Police Shootout : बिहार पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा के तहत मुजफ्फरपुर में एक बड़ी सफलता मिली है। जिले के पारू थाना क्षेत्र के टरमा मझौलिया चौर में पुलिस और दो कुख्यात अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में कुख्यात बदमाश सूरज सहनी और नीरज ठाकुर के पैर में गोली लग गई। दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया है।पुलिस के अनुसार, दोनों अपराधी मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में दर्ज करीब 20 से अधिक लूट, छिनतई और आपराधिक मामलों में वांछित थे। दोनों पर क्रमशः ₹50,000 और ₹25,000 का इनाम घोषित था। हाल ही में सरैया थाना क्षेत्र में सीएसपी केंद्र से ₹4 लाख की लूट में दोनों शामिल थे।गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस उन्हें थाने ले जा रही थी, तभी दोनों ने शौच का बहाना बनाकर वाहन रुकवाया और पुलिस को धक्का देकर भाग निकले। इसके बाद जिले भर में नाकेबंदी की गई।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस जब टरमा मझौलिया चौर पहुंची तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी और उन्हें दबोच लिया गया।एसएसपी सुशील कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी लगातार जिले में लूट और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।बता दें कि मुजफ्फरपुर में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में तेजी आई है, जिससे आम लोग डरे और सहमे हुए हैं। पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के हौसले पस्त करने वाली मानी जा रही है।