Dhanbad ACB Arrest : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए डीसीएलआर कार्यालय में तैनात एक कंप्यूटर ऑपरेटर को ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के अनुसार, यह रिश्वत जमीन से जुड़ी एक फाइल को आगे बढ़ाने के एवज में मांगी गई थी। शिकायतकर्ता का म्युटेशन आवेदन पहले रद्द हो चुका था। जब उसने फाइल दोबारा प्रक्रिया में लाने का प्रयास किया, तो संबंधित कंप्यूटर ऑपरेटर ने उससे 15 हजार रुपये की मांग की।शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना एसीबी को दी। शिकायत का सत्यापन करने के बाद गुरुवार को टीम ने जाल बिछाया।
जैसे ही ऑपरेटर ने घूस की रकम ली, एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।गिरफ्तारी के साथ ही डीसीएलआर कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। कार्यालय में मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई और ACB टीम ने वहां दस्तावेजों की तलाशी शुरू कर दी।फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उससे जुड़ी संचिकाओं की जांच की जा रही है।इस कार्रवाई का नेतृत्व एसीबी धनबाद के डीएसपी बिनोद महतो कर रहे थे।एसीबी की इस सटीक कार्रवाई ने न केवल भ्रष्ट अधिकारियों में खौफ पैदा किया है, बल्कि सरकारी कार्यालयों में जारी घूसखोरी की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।