25 lakh cash recovered: झारखंड के साइबर अपराध का गढ़ कहे जाने वाले जामताड़ा में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। साइबर पुलिस ने 25 लाख 20 हजार रुपए नगद के साथ दो कुख्यात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र के गायछाँद गांव में की गई, जहां परेश मंडल के घर में लूटी गई राशि का बंटवारा किया जा रहा था।गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम प्रदीप मंडल (काशीटांड़) और रघुबीर मंडल (तारबहल) बताए गए हैं। पुलिस ने इनके पास से 10 मोबाइल, 20 सिम कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेक बुक और एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया है।एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपियों का मोबाइल पहले से ही पुलिस सर्विलांस पर था।
तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा और उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया।पुलिस के अनुसार, ये आरोपी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और ओडिशा में साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे। अब इनसे पूछताछ के आधार पर पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की कोशिश की जा रही है।