JNNAC Action: जमशेदपुर के बिरसानगर में पीएम आवास योजना के लाभुकों को लोन देने में बैंक कंजूसी बरत रहे हैं।
279 आवेदन डेढ़ साल से बैंकों में लंबित हैं, जिससे लाभुक परेशान हो गए हैं।
जेएनएसी के अधिकारियों ने बैंकों को रिमाइंडर दिया है कि वे लाभुकों का लोन पास करें।
केनरा बैंक में 266 आवेदन लंबित हैं, जबकि आइसीआइसीआइ बैंक में 13 आवेदन लंबित हैं।
लाभुकों का कहना है कि वे बराबर बैंक के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन लोन मंजूर नहीं हो रहा है। इससे योजना की प्रगति पर भी खराब असर पड़ रहा है।