Scrap theft Gamharia: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में बंद पड़ी औद्योगिक कंपनियों से स्क्रैप चोरी की घटनाओं पर आखिरकार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर चोरों के एक पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में गठित एसआईटी (विशेष जांच टीम) ने इस सफलता को अंजाम दिया।एसआईटी ने मंगलवार को गम्हरिया क्षेत्र में छापेमारी कर स्क्रैप चोरी करते हुए 9 चोरों को रंगेहाथ पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का सरगना गणेश प्रामाणिक उर्फ पेटू प्रामाणिक के साथ गुरु प्रामाणिक, दीपक ठाकुर उर्फ रिशु, विशाल कुमार, राजेश महापात्र उर्फ राजू बन्ना, विजय दास, मुकेश चक्रवर्ती, मोहम्मद सलमान खान और दिनेश सिंह शामिल हैं।
गिरफ्तार चोरों के पास से एक बोलेरो गाड़ी, एक पियागो, लगभग 50 किलो एल्युमीनियम स्क्रैप, 25 किलो तांबे का तार, लोहे का तार काटने वाला कटर और चोरी में इस्तेमाल होने वाला जूट का रस्सा बरामद किया गया है। इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।