Brown sugar Smuggler:आदित्यपुर में एक बार फिर से ब्राउन शुगर का अवैध धंधा तेजी से पैर पसारने लगा है। पुलिस की मुस्तैदी से लगातार दूसरी बड़ी गिरफ्तारी ने क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। इस बार आसंगी निवासी अविनाश प्रधान को ब्राउन शुगर की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जयप्रकाश उद्यान के पास एक युवक संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त है और नशीले पदार्थ की बिक्री कर रहा है। थाना प्रभारी विनोद तिर्की के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने तत्परता से छापेमारी की और युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसकी पहचान अविनाश प्रधान के रूप में हुई और उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 10 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने कहा कि एंटी क्राइम चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा और क्षेत्र में किसी भी कीमत पर नशे के कारोबार को दोबारा नहीं पनपने दिया जाएगा।गौरतलब है कि बीते छह माहों से आदित्यपुर में नशा तस्करी के मामलों में कमी देखी गई थी।
परंतु पूर्व थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के तबादले के बाद नशे का जाल फिर से फैलने लगा है। लगातार दो गिरफ्तारी यह दर्शा रही है कि ब्राउन शुगर के सौदागर फिर सक्रिय हो गए हैं, जो प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती है।