AJSU Party: सरायकेला-खरसावां ज़िले के नीमडीह प्रखंड स्थित झिमड़ी गांव में हुए कथित अपहरण और धर्मांतरण की घटना पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव और ईचागढ़ के पूर्व एनडीए प्रत्याशी हरे लाल महतो ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने इस घटना को हिंदू समाज पर सीधा हमला बताते हुए प्रशासन से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।हरे लाल महतो ने कहा कि झिमड़ी गांव में हिंदू समाज की आस्था को लगातार ठेस पहुंचाई जा रही है और बहन-बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि अपहरण और धर्मांतरण के मुख्य आरोपी मोहम्मद तस्लीम पर पहले से कई हिंदू विरोधी और गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त रहने का आरोप है।
ग्रामीणों के अनुसार, तस्लीम गांव का मूल निवासी नहीं है और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर उसने दुकान व घर बना लिया है।महतो ने यह भी आरोप लगाया कि तस्लीम ने गांव के पूजा स्थल को क्षतिग्रस्त किया था और अगर उस वक्त प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की होती, तो आज की घटना टाली जा सकती थी।
उन्होंने धारा 163 लागू होने के बावजूद झिमड़ी में मुस्लिम समुदाय के पक्ष में बाहरी लोगों के प्रवेश और सभा आयोजित करने पर भी सवाल उठाए और पूछा कि क्या कानून सबके लिए समान नहीं है?उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने कानून का उल्लंघन किया है, उनमें से कई पर पूर्व में दंगे भड़काने के मामले दर्ज हैं।
ऐसे में प्रशासन को निष्पक्षता दिखाते हुए पूरी घटना की जांच करानी चाहिए और निर्दोष लोगों पर लगाए गए मुकदमों को तत्काल वापस लेना चाहिए।अंत में महतो ने कहा कि आजसू पार्टी पीड़ित हिंदू समाज के साथ खड़ी है और जरूरत पड़ने पर बड़ा आंदोलन भी किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से गांव में शांति बहाली के लिए ठोस पहल की मांग की है।