Harharguttu: जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू के प्रमकुंज इलाके में सोमवार को अपराधियों ने एक महिला को ठगी का शिकार बना लिया। फ्रीज़ की सफाई करने के बहाने दो बदमाशों ने घर में प्रवेश किया और महिला को बेहोश कर उसके हाथों से सोने के कंगन लूटकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें अपराधियों की गतिविधियाँ स्पष्ट रूप से नजर आ रही हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि पूरी घटना को पहले से रेकी कर योजनाबद्ध ढंग से अंजाम दिया गया। पीड़ित महिला का नाम नागमणि है, जिनके पति रेलवे में कार्यरत थे और अब दिवंगत हो चुके हैं। घर में उस वक्त वह अकेली थीं क्योंकि उनके सभी बच्चे शादीशुदा हैं और बाहर रहते हैं।
अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए बाइक का इस्तेमाल किया। एक बदमाश में गेट से घर में घुसा जबकि दूसरा बाइक के साथ बाहर गेट की ओर निगरानी करता रहा। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।