Omprakash Gupta/जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के न्यू बाराद्वारी स्थित फर्नीचर दुकान पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना 18 अप्रैल की रात को हुई थी, जब दुकान मालिक विनोद अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चलाई थी।सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि इस मामले में पिंटू साव और ओमप्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।
पिंटू साव मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है, जबकि ओमप्रकाश गुप्ता झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर का निवासी है।पुलिस जांच में सामने आया कि फायरिंग में इस्तेमाल किया गया हथियार पिंटू साव के पास था, जिसे बाद में ओमप्रकाश गुप्ता की दुकान पर छिपा दिया गया था।
पूछताछ के दौरान पिंटू साव ने यह भी स्वीकार किया कि इस अवैध हथियार का इस्तेमाल वह एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के लिए भी कर चुका है।पुलिस ने ओमप्रकाश गुप्ता की दुकान से हथियार बरामद कर लिया है।
वहीं, इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता विपुल सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही विपुल सिंह को भी पकड़ लिया जाएगा।