Urvashi Rautela Comment: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। उर्वशी ने बदरीनाथ धाम में स्थित उर्वशी मंदिर को लेकर कहा था कि यह मंदिर उनके लिए समर्पित है और लोग उनके नाम पर इस मंदिर में मत्था टेकने आते हैं।
क्या है मामला?
उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बदरीनाथ मंदिर के निकट स्थित उर्वशी मंदिर उनके नाम पर है। हालांकि, बदरीनाथ के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने इस बयान की निंदा की है। उनका कहना है कि यह मंदिर भगवान शिव की पत्नी माता सती के लिए समर्पित है, न कि अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के लिए।
विरोध और कार्रवाई की मांग
उत्तराखंड चारधाम तीर्थपुरोहित महापंचायत ने उर्वशी रौतेला के बयान का विरोध किया है। महापंचायत ने कहा है कि अगर उर्वशी अपने बयान पर माफी नहीं मांगती हैं, तो उनके खिलाफ न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी। महापंचायत के महासचिव डा. बृजेश सती और प्रवक्ता अनिरुद्ध प्रसाद उनियाल ने कहा है कि उर्वशी के बयान से लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है।
आधिकारिक बयान की मांग
इस विवाद के बीच उर्वशी रौतेला की टीम से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। देखना होगा कि उर्वशी अपने बयान पर माफी मांगती हैं या नहीं। फिलहाल, यह विवाद सुर्खियों में बना हुआ है।