Ghaghidih Central Jail : जमशेदपुर पुलिस ने सोमवार को शहर में आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए घाघीडीह सेंट्रल जेल में अचानक छापेमारी कर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित इस जेल में डीएसपी (नगर) के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जिसमें थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को यह सूचना मिली थी कि जेल के भीतर कुछ कुख्यात कैदी बाहर के अपराधियों से संपर्क में हैं और जेल के अंदर बैठकर आपराधिक योजनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देश पर यह गोपनीय कार्रवाई की गई।छापेमारी के दौरान पुलिस ने जेल परिसर से कई मोबाइल फोन, चार्जर और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद कीं।
इस कार्रवाई से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और कैदियों में खलबली का माहौल देखा गया।पुलिस अब इन सामानों की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये किस-किस कैदी के पास से मिले और इनका इस्तेमाल किन उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था। कार्रवाई के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं, जिससे जेल प्रशासन की भूमिका पर भी नजर रखी जा रही है।