Gunshot Injury: जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिले के कपाली ओपी क्षेत्र स्थित ताजनगर में मंगलवार को एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई है, जो पेशे से पुट्टी मिस्त्री था। बताया जा रहा है कि उसकी हत्या पत्थर से कूचकर की गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। घटनास्थल के पास से शराब की बोतल भी बरामद हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या में पत्थर का इस्तेमाल किया गया है, हालांकि धारदार हथियार का उपयोग हुआ या नहीं, यह रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।मृतक की मां ने बताया कि हुसैन को सुबह उसके दोस्त साहबाज ने फोन किया था, जिसके बाद वह बाइक लेकर घर से निकला था। तीन दिन पहले मोहम्मद हुसैन का अफाक नामक युवक से विवाद हुआ था और उस दौरान अफाक ने उस पर गोली चलाई थी, जिससे हुसैन के हाथ में गोली लगी थी।
डर के कारण उसने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी और घर में रहकर इलाज करा रहा था।परिजनों का आरोप है कि अफाक ने ही हुसैन की हत्या की है। मृतक शादीशुदा था और उसकी एक बेटी भी है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।