बिहार के अररिया जिले से इस वक्त की बड़ी खबर है, जहां दिनदहाड़े Axis बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक अररिया शहर के एडीबी चौक स्थित Axis बैंक को हथियारबंद लुटेरों ने निशाना बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान उनके द्वारा दो राउंड फायरिंग किए जाने की भी सूचना मिली है.
घटना की जानकारी मिलते ही अररिया के एसपी अशोक कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की जा रही है. सूत्रों की माने तो बैंक के ब्रांच से 90 लाख रुपए से अधिक की लूट हुई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है.
अररिया शहर में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों की संख्या 6 बताई जा रही है जिन्होंने एक्सिस बैंक में धावा बोला. इस वारदात में अपराधियों की तरफ से दो राउंड फायरिंग करने की बात कही जा रही है हालांकि गोली किसी शख्स को लगी है या नहीं ये अभी तक साफ नहीं हो सका है. घटना स्थल पर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा है. पुलिस ने फिलहाल इस पर किसी तरह का बयान नहीं दिया है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41