Saraikela: सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पिलीद के खेड़वन में गुरुवार की अहले सुबह किसी अज्ञात बदमाश द्वारा झोंपड़ी नुमा 7 जलपान के दुकानों में आग लगा दिया गया। आग लगने से सभी दूकाने जलकर खाक हो गया। सुबह जब दुकानदारों ने दुकान लगाने के लिए गांव से आया तो देखा आग से जलकर सब खत्म हो चुका था। मिली जानकारी के अनुसार सिल्ली रांगामाटी सड़क पर खेड़वन के पास सड़क किनारे 10 -12 परिवार चाय नास्ता ,चना भुजिया आदि झोंपड़ी नुमा दुकान लगाकर अपना गुजर बसर करते हैं , रोज दर्जनों लंबी दूरी का ट्रक आदि वाहन खड़ा कर चालक,उपचालक नास्ता पानी करते हैं। जिसमें भी किसी बदमाश का बुरी नजर लग गई और सभी दुकानों को आग के हवाले कर दिया। खेरवन गांव के टुसु देवी,राजु स्वांसी, रबी, ठाकुर मनी, मनोज स्वांसी, भारती व विश्वनाथ स्वांसी का झोंपड़ी नुमा दुकान सामील है। वहीं भुक्तभोगी ठाकुर मनी देवी व गुरूपद स्वांसी ने बताया कि हमलोग झोंपड़ी बनाकर दुकान लगाते हैं, उससे बच्चों का पड़ाई एवं घर संसार चलता है। बताया गया कि हमलोग अपना भरण-पोषण कैसे करेंगे। बताया कि एक बार नहीं पहले भी चार बार झोंपड़ी नुमा दुकानों को किसी अज्ञात के द्वारा आग लगा दिया गया था। शाम को दुकान का समान घर ले जाते हैं । भुक्तभोगियों ने सरकार से मुआवजा का मांग किया है।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।