कोहरे और कम दृश्यता के चलते रेल गाड़ी घंटों देरी चलीं रही है। दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने वाली 68 ट्रेनें कोहरे से प्रभावित हुई हैं। नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गुरुवार दोपहर एक बजे की जगह 21.30 घंटे की देरी से शुक्रवार सुबह 10.30 बजे चली। वहीं गुरुवार को शाम चार बजे चलने वाली नई दिल्ली-हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस 17 घंटे की देरी से शुक्रवार को सुबह नौ बजे रवाना हुई। बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस (22415/22416) शुक्रवार को निरस्त कर दी गई।
हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस-9.40 घंटे, खजुराहो-कुरुक्षेत्र गीता जयंती एक्सप्रेस-साढ़े नौ घंटे, योग नगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस-सात घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस-पौने सात घंटे, रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस-छह घंटे, बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस क्लोन-पौने छह घंटे, दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर क्लोन एक्सप्रेस-साढ़े पांच घंटे, कामाख्या-पुरानी दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल-साढ़े पांच घंटे, रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस-सवा पांच घंटे, यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-पौने पांच घंटे, विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस-साढ़े चार घंटे, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस-साढ़े चार घंटे, दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-पौने चार घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस-साढ़े तीन घंटे, बेंगलुरु सिटी-हजरत निजामुद्दीन राजधानी-साढ़े तीन घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची। इसके अलवार कई अन्य ट्रेनें भी कोहरे के कारण प्रभवित हुई हैं।
एक ट्रिप निरस्त कर ट्रेनों को समय से चलाने का किया जा रहा प्रयास..
कोहरे के कारण कम दृश्यता होने से रास्ते में ट्रेनें बहुत विलंब हो रही हैं। ऐसे में ट्रेनों का संचालन निर्धारित समय से एक दिन बाद हो रहा है। इससे यात्री परेशान हो रहे हैं कि ट्रेन उसी दिन की है या पिछले दिन की है। रेलवे की ओर से ट्रेनों के संचालन का समय ठीक करने ट्रेनों का एक ट्रिप निरस्त किया जा रहा है। इससे उस ट्रेन में पहले से आरक्षित टिकट बुक करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। लोग आमतौर पर कई माह पहले ही ट्रेनों में टिकट बुक करना शुरू करते हैं, जिससे की आसानी से टिकट मिल सके। क्योंकि तत्काल में सभी लोगों को टिकट नहीं मिल पाता है। रेलवे की ओर से देरी से चल रही ट्रेन का एक ट्रिप निरस्त किया जा रहा है, जिससे ट्रेन का अगला संचालन समय से हो सके। लेकिन उस ट्रेन में पहले से टिकट बुक करने वाले यात्रियों की समस्याएं बढ़ रही हैं। 15 और 16 जनवरी को कालका-नई दिल्ली-कालका शताब्दी को रद्द कर दिया गया। 17 जनवरी को नई दिल्ली अमृतसर शताब्दी को रद्द कर दिया गया। 19 जनवरी को अंबाला कैंट भी निरस्त की गई है।
नहीं हैं शताब्दी जैसी ट्रेनों के रैक…
अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में विभिन्न रूटों से 100 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। जिससे कोहरे के दौरान ट्रेनों का संचालन कम प्रभावित हो। जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है। उनका रैक यार्ड में रहता है। कोहरे के कारण जो ट्रेन बहुत ज्यादा देरी से गंतव्य तक पहुंचती हैं। उनकी जगह दूसरा रैक लगाकर उसी नाम से ट्रेन का संचालन कर दिया जाता है। जिससे कि ट्रेन का संचालन समय से हो सके। लेकिन शताब्दी और राजधानी जैसी ट्रेनों के रैक रेलवे के पास अधिक नहीं हैं। ऐसे में ट्रेनों के एक ट्रिक का संचालन रद्द किया जा रहा है। जिससे ट्रेन और ज्यादा न प्रभावित हो।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41