62 Phones Theft: सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आमदा ओपी अंतर्गत बड़ा आमदा गांव स्थित मोदी मुहल्ला में छापेमारी कर चोरी के 62 मोबाइल फोन, एक टैबलेट और दो लैपटॉप बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान हिमांशु मोदी उर्फ रचित मोदी (पिता- प्रताप मोदी) के रूप में हुई है। जब्त सामान की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है।
सूचना मिली‚ जाल बिछा
खरसावां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हिमांशु मोदी के घर में चोरी के मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान छिपाकर रखे गए हैं। सूचना की पुष्टि होते ही आमदा ओपी प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमें सशस्त्र बल के जवानों को भी शामिल किया गया।
छापेमारी में चौंकाने वाली बरामदगी
छापेमारी के दौरान हिमांशु के घर से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए, जिनमें 62 स्मार्टफोन, एक टैब और दो लैपटॉप शामिल थे। इन सभी उपकरणों के दस्तावेज या वैध बिल न मिलने पर पुलिस ने उन्हें जब्त कर लिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया।आरोपी से पूछताछ जारीपुलिस सूत्रों के अनुसार, हिमांशु से पूछताछ की जा रही है और इस पूरे नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि यह कोई संगठित चोरी और अवैध खरीद-बिक्री गिरोह का हिस्सा हो सकता है।
पुलिस की सख्ती से इलाके में चर्चा
इस कार्रवाई के बाद खरसावां और आसपास के इलाकों में खासी हलचल है। चोरी की वारदातों से परेशान आम जनता ने इस कदम की सराहना की है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह की और भी कार्रवाइयाँ की जाएंगी, ताकि चोरी जैसे अपराधों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।