साल 2024 की शुरुआत शानदार रही है। जनवरी के महीने में ही कुछ बेहतरीन फिल्में दस्तक दे चुकी हैं, और कुछ रिलीज की कतार में हैं। वहीं, साल की शुरुआत में ही एक फिल्म को लेकर जबरदस्त विवाद छिड़ गया। यह फिल्म थी नयनतारा अभिनीत ‘अन्नपूर्णानी’। इस मूवी पर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा। साथ ही यह विवाद इस कदर बढ़ा कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म तक से हटा दिया गया। हालांकि, ‘अन्नपूर्णानी’ पहली ऐसी मूवी नहीं है, जिसे लेकर विवाद हुआ है, और शिकायत दर्ज कराई गई है। इससे पहले भी कई फिल्मों के खिलाफ अलग-अलग कारणों से शिकायत दर्ज हो चुकी है। आइए इन फिल्मों की सूची पर गौर फरमा लेते हैं-
नयनतारा अभिनीत फिल्म ‘अन्नपूर्णानी’ रिलीज के बाद से ही विवादों में घिर गई। फिल्म में ‘अन्नपूर्णानी’ की एक दोस्त उसे मांस खिलाने की कोशिश करती है। इसी कोशिश में दोस्त ने भगवान राम का उल्लेख करते हुए दावा किया कि वह भी मांस खाते थे और यह कोई पाप नहीं है। इसी सीन को लेकर बवाल मच गया, और फिल्म को तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। साथ ही फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से हटा दी गई। पूर्व शिव सेना नेता रमेश सोलंकी ने फिल्म के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, और आरोप लगाया कि फिल्म ने हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत किया है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41