Ranchi: झारखंड एटीएस की टीम ने कार्रवाई करते हुए पत्थर और कोयला कारोबारी को धमकी देने वाले अलग-अलग गिरोह से जुड़े तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एटीएस एसपी ऋषभ कुमार झा को मिली को सूचना के आधार पर एटीएस की टीम ने छापेमारी करते हुए बिहार के सिवान का रहने वाला अभय कुमार मिश्रा, रांची के पिठोरिया रहने वाला अब्दुल करीम और हजारीबाग के बड़कागांव का रहने वाला प्रमोद कुमार साव को गिरफ्तार किया है.रविवार को एटीएस एसपी ऋषभ झा प्रेस कॉन्फ्रेंस करिए जानकारी दी. इन अपराधियों के पास से दो पिस्टल, दो गोलियां और छह मोबाईल फोन बरामद किए गए हैं. इन सभी पर रामगढ़ और हजारीबाग समेत राज्य के अन्य जिलों के थानों में कई मामले दर्ज हैं.
अभय कुमार मिश्रा ने रांची में पत्थर कारोबारी को दी थी धमकी
बरियातू थाना क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड निवासी क्रशर संचालक शैलेंद्र प्रताप नारायण सिंह उर्फ अनूप सिंह से देवा गिरोह के सदस्य अविनाश तिवारी ने 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. इस मामले में झारखंड एटीएस की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल अभय कुमार मिश्रा और अब्दुल करीम को गिरफ्तार किया.
पांडेय गिरोह का अपराधी गिरफ्तार
एटीएस टीम के द्वारा पांडेय गिरोह के सक्रिय अपराधकर्मियों के विरूद्ध लगातार छापामारी की जा रही है. इस क्रम में भदानीनगर काण्ड संख्या 223/24 के अप्राथमिकी अभियुक्त प्रमोद कुमार साव को हजारीबाग और एटीएस टीम के द्वारा संयुक्त छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है. प्रमोद साव हजारीबाग के बड़कागांव थानाक्षेत्र में घटित हत्या और फायरिंग की घटना का वांछित अपराधी था.