Adityapur: पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने शुक्रवार को आदित्यपुर थाने का पदभार ग्रहण किया. उन्होंने ने निवर्तमान थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह से पदभार ग्रहण लिया. पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने ब्राउन शुगर के कारोबार पर नकेल कसना ही अपनी पहली प्राथमिकता बताई. उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर आदित्यपुर का माहौल बदला दिखेगा. किसी भी कीमत पर ब्राउन शुगर के कारोबारियों को पनपने नहीं दिया जाएगा.
इसके लिए उन्होंने क्षेत्र वासियों से सहयोग की अपील भी की है. उन्होंने कहा कि किसी तरह की भी सूचना होने पर उन्हें दूरभाष के माध्यम से सूचित करें सूचक को गोपनीयता के साथ पूरी सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी. बता दे कि 1994 बैच के दारोगा राजीव कुमार सिंह की गिनती एक तेज- तर्रार और निर्भीक पुलिस अधिकारी के रूप में होती हैं.
Jamshedpur Police Transfer Posting : जमशेदपुर के एसएसपी ने 15 थानेदार और पुलिस अधिकारियों को बदला, मानगो, एमजीएम, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, बिरसानगर, सुंदरनगर समेत कई थाना के प्रभारी हटाये गये
Jamshedpur Police Transfer Posting : जमशेदपुर के वरीय पुलिसअधीक्षक (एसएसपी) पीयुष पांडेय ने 15 पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों का...