PF ESI Issues India:गम्हरिया के घोड़ा बाबा मंदिर परिसर में मजदूर दिवस के अवसर पर कोल्हान मजदूर यूनियन ने एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह, बीडीओ अभय द्विवेदी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गोष्ठी में मजदूरों के पीएफ, ईएसआई और वेतन विसंगति जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ।
अरविंद सिंह ने कहा कि मजदूरों को संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा। कार्यक्रम के अंत में गम्हरिया ब्लॉक तक पदयात्रा निकाली गई और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी भी इस आयोजन में शामिल हुए और मजदूरों के हक की बात दोहराई।