Train Cancellations Alert: ओडिशा तट पर चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर‚ रेलवे ने कई ट्रेनें की रद्द

Train Cancellations Alert: ओडिशा के दक्षिणी तट से टकराने जा रहे चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के मद्देनज़र दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कुछ के मार्गों में बदलाव किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है

Facebook
X
WhatsApp

Train Cancellations Alert: ओडिशा के दक्षिणी तट से टकराने जा रहे चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के मद्देनज़र दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कुछ के मार्गों में बदलाव किया गया है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तूफान के दौरान 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे रेल मार्गों पर परिचालन में बाधा और जन-धन की हानि की आशंका है।रद्द की गई ट्रेनेंरेल प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार,18463 भुवनेश्वर-बेंगलुरु एक्सप्रेस,17015 भुवनेश्वर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस,20815 भुवनेश्वर-पोंडिचेरी एक्सप्रेसको 28 अक्टूबर (मंगलवार) को रद्द किया गया है।वहीं, डाउन ट्रेन 18464 सिकंदराबाद-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 29 अक्टूबर को नहीं चलेगी।

टाटानगर से एर्नाकुलम के बीच चलने वाली 18189 एर्नाकुलम एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित मार्ग के बजाय लखोली, रायपुर, दुर्ग, नागपुर, बेल्लापल्लीम, रामगुंडम, वारंगल, खम्मम होते हुए विजयवाड़ा से गुजरेगी।इसी तरह 18638 बैंगलुरु-हटिया एक्सप्रेस को भी परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। यह ट्रेन अब विजयवाड़ा, वारंगल, बल्हारशाह, चांदा फोर्ड, बिलासपुर और झारसुगुड़ा होकर गुजरेगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी संबंधित ट्रेनों की स्थिति की पुष्टि अवश्य करें। अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और मौसम सामान्य होने के बाद ट्रेन संचालन को पुनः बहाल किया जाएगा।

TAGS
digitalwithsandip.com