River Drowning: अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के तारण गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में तीन बच्चियों की नदी में डूबने से मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर हालत में इलाजरत है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब चारों बच्चियां बकरा नदी से मिट्टी लाने गई थीं। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब चारों बच्चियां नदी किनारे मिट्टी लाने पहुंचीं। इसी दौरान अचानक एक बच्ची गहराई में चली गई और डूबने लगी। उसे बचाने के प्रयास में बाकी तीन बच्चियां भी नदी में उतर गईं और देखते ही देखते चारों लहरों में समा गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण दौड़े और सभी बच्चियों को बाहर निकाला। हालांकि, तब तक तीन बच्चियां दम तोड़ चुकी थीं। चौथी बच्ची को गंभीर हालत में सदर अस्पताल, अररिया लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
तीनों मृत बच्चियों की उम्र 10 से 12 वर्ष बताई जा रही है। हादसे के बाद से पूरे तारण गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि यह बच्चियां अक्सर नदी किनारे मिट्टी लाने जाती थीं, लेकिन इस बार नदी का बहाव तेज होने के कारण यह हादसा हो गया।
घटना की सूचना पर जोकीहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल प्रशासन ने परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।