NFSNM Program: पिपला गाँव में‚ मोटे अनाज पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

NFSNM Program: बराबंकी पंचायत के पिपला गाँव में एन.एफ.एस.एन.एम. (नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन) के तहत मोटे अनाज (कोर्स सीरियल) पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को मोटे अनाज की वैज्ञानिक खेती और पोषण संबंधी महत्व के बारे में जानकारी देना था। कार्यक्रम में

Facebook
X
WhatsApp

NFSNM Program: बराबंकी पंचायत के पिपला गाँव में एन.एफ.एस.एन.एम. (नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन) के तहत मोटे अनाज (कोर्स सीरियल) पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को मोटे अनाज की वैज्ञानिक खेती और पोषण संबंधी महत्व के बारे में जानकारी देना था।

कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में वैज्ञानिक जगदीप दास ने भाग लिया। उन्होंने किसानों को बताया कि मिलेट्स न केवल स्वास्थ्यवर्धक और जलवायु अनुकूल फसलें हैं, बल्कि इनके उत्पादन से कृषि विविधीकरण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है।

और टी.एम. लक्ष्मी सोरेन भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने किसानों को मिलेट्स की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया और बताया कि राज्य सरकार किसानों को हर संभव तकनीकी सहायता प्रदान कर रही है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय किसान उपस्थित रहे। सभी ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से उन्हें नई तकनीकें और वैज्ञानिक दृष्टिकोण सीखने का अवसर मिलता है, जिससे खेती अधिक उत्पादक और लाभदायक बन सकती है।

TAGS
digitalwithsandip.com