Jugsalai Theft: जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले चौक बाजार स्थित बाटा चौक में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जेम्स हाउस नामक जेम्स एंड स्टोन दुकान में लगभग 10 से 12 लाख रुपये के कीमती रत्न चोरी कर लिए गए। यह घटना दिन-दहाड़े हुई, जब बाजार सामान्य रूप से खुला था और लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
दुकान मालिक करण सिंह कुछ देर के लिए शौचालय गए थे, जबकि उनका कर्मचारी पास की दुकान से सामान लाने गया था। इसी दौरान दुकान को खुला और खाली देख एक युवक मौका पाकर अंदर घुस गया। उसने बड़े आराम से पेटी का ताला तोड़ा और उसमें रखे पुखराज, नीलम, पन्ना जैसे कीमती रत्न समेटकर फरार हो गया। वारदात को अंजाम देने में चोर को मुश्किल से कुछ ही मिनट लगे।
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी की पूरी गतिविधि रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक दुकान के अंदर घुसता है, पेटी तोड़ता है और कीमती पत्थर लेकर तेजी से निकल जाता है। जब दुकान मालिक वापस लौटे तो पेटी टूटी हुई और सामान गायब मिला।
घटना की जानकारी फैलते ही बाजार के अन्य व्यापारी बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और आक्रोश व्यक्त किया। उनका आरोप है कि चौक बाजार में लगातार तीसरी बार चोरी की वारदात हुई है, लेकिन पुलिस किसी भी मामले में गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। मौके पर पहुंची जुगसलाई पुलिस को स्थिति संभालने में काफी कठिनाई हुई।
मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने व्यापारी संघ को आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तेज जांच की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई होगी।


