Jamshedpur Crime Crackdown: हरेराम सिंह से रंगदारी मांग‚ पुलिस ने दो अपराधी किए गिरफ्तार

Jamshedpur Crime Crackdown: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में रंगदारी फायरिंग कांड को लेकर पुलिस ने 27/28 अक्टूबर की मध्यरात्रि और उसके बाद लगातार दो सफल कार्रवाई की है। पहली कार्रवाई में पुलिस की टीम ने भुइयाँडीह के कारोबारी हरेराम सिंह के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर रवि महानंद उर्फ़ गोपला

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur Crime Crackdown: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में रंगदारी फायरिंग कांड को लेकर पुलिस ने 27/28 अक्टूबर की मध्यरात्रि और उसके बाद लगातार दो सफल कार्रवाई की है। पहली कार्रवाई में पुलिस की टीम ने भुइयाँडीह के कारोबारी हरेराम सिंह के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर रवि महानंद उर्फ़ गोपला को सिदगोड़ा बारीडीह के K-2 एरिया में एक खाली क्वार्टर से घेर लिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शूटर वहीं छिपा है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि उन्होंने बताया कि रंगदारी मांगे जाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को रात करीब 1:30 बजे पुलिस टीम ने क्वार्टर पर दबिश दी, लेकिन अंदर से अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान रवि महानंद गोली लगने से घायल हो गया और मौके पर ही पकड़ लिया गया। उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से लोडेड पिस्टल, गोली, खोखा, शराब की बोतल और अन्य सामान बरामद किए गए।

इसके बाद 28 अक्टूबर की रात पुलिस को एक और गुप्त सूचना मिली कि इसी फायरिंग केस के षड्यंत्रकारी अकाश सिंह उर्फ़ लालू न्यू सीतारामडेरा स्लैग रोड में देखा गया है। तत्काल छापेमारी की गई और लालू को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में अकाश सिंह ने बताया कि वह और उसका साथी दशरथ शुक्ला पहले व्यापारी हरेराम सिंह के व्यवसाय में जुड़े थे और उन्हें मासिक वेतन भी मिलता था। शराब दुकान के ठेके के समय इन्हें आश्वासन दिया गया था कि काम इन्हें दिया जाएगा, लेकिन बाद में ठेका किसी अन्य को दे दिया गया। इसे लेकर दोनों ने बदला लेने के लिए कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा और दुबई में बैठे अपराधी प्रिंस खान के साथ मिलकर रंगदारी का षड्यंत्र रचा। इनके संपर्क में रिया सिन्हा और बब्लू खान भी थे, जिनके माध्यम से हथियार और गोली रांची से मंगवाई गई।

पुलिस पहले ही 23 अक्टूबर को दशरथ शुक्ला को तीन पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लगातार हो रही कार्रवाई से गिरोह के मनोबल पर असर पड़ा है। पुलिस ने कहा है कि बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है।

TAGS
digitalwithsandip.com