Hazaribagh latest news: हजारीबाग में दर्दनाक हादसा‚ तालाब में डूबी एक ही परिवार की चार बच्चियां

Hazaribagh latest news: छठ पर्व की खुशियाँ मातम में बदल गईं, जब हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के झरदाग गांव में एक ही परिवार की चार बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार दोपहर उस वक्त हुआ जब बच्चियां छठ पूजा सम्पन्न होने के

Facebook
X
WhatsApp

Hazaribagh latest news: छठ पर्व की खुशियाँ मातम में बदल गईं, जब हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के झरदाग गांव में एक ही परिवार की चार बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार दोपहर उस वक्त हुआ जब बच्चियां छठ पूजा सम्पन्न होने के बाद कपड़ा धोने के लिए तालाब गई थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कपड़ा धोते समय एक बच्ची तालाब के गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने के प्रयास में एक-एक कर बाकी तीनों बच्चियां भी तालाब में उतर गईं और चारों डूब गईं। जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।

मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है —1. रिंकी कुमारी (16 वर्ष) पिता मुकेश कुमार 2. रिया कुमारी (14 वर्ष) पिता मुकेश कुमार 3. साक्षी कुमारी (16 वर्ष) पिता प्रेमचंद प्रसाद 4. पूजा कुमारी (20 वर्ष) पिता राजू साव, बड़कागांव सिकरी निवासी (जो नानी घर आई हुई थी)

इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि चारों बच्चियां बेहद होनहार और मिलनसार थीं। एक ही परिवार से चार बेटियों के यूं चले जाने से पूरा इलाका शोक में डूब गया है।

घटना की सूचना मिलते ही कटकमसांडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। स्थानीय प्रशासन ने घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

TAGS
digitalwithsandip.com