Ghatshila Voting Schedule: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तारीख घोषणा , प्रशासन ने तेज की तैयारियां

Ghatshila Voting Schedule: घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव की तिथि की घोषणा होते ही जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। जिले के उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता कर चुनाव की तैयारियों से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। उपायुक्त

Facebook
X
WhatsApp

Ghatshila Voting Schedule: घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव की तिथि की घोषणा होते ही जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। जिले के उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता कर चुनाव की तैयारियों से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी।

उपायुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। नामांकन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू होगी और 21 अक्टूबर को नामांकन का अंतिम दिन होगा। 22 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) की जाएगी, जबकि 24 अक्टूबर नामांकन वापसी की अंतिम तिथि तय की गई है।

मतदान 11 नवंबर को होगा और 14 नवंबर को मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,55,823 मतदाता हैं। मतदान के लिए कुल 300 बूथ बनाए गए हैं। नामांकन की सभी प्रक्रिया घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में पूरी की जाएगी, जबकि मतगणना जमशेदपुर में होगी।

चुनाव के मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कड़े इंतज़ाम किए हैं। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस की सख्त निगरानी रहेगी। अंतरराज्यीय और अंतरजिला सीमाओं पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा, जो हर तरह की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगा।

TAGS
digitalwithsandip.com