Diwali Uplift Fair: विधायक पूर्णिमा साहू ने किया उद्घाटन‚ महिला उद्यमिता को मिला मंच

Diwali Uplift Fair: मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा ‘सेवा, संस्कार, संगठन’ के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए तीन दिवसीय दीपावली उन्नति मेला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विधायक पूर्णिमा साहू ने आज बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में किया। इस मौके पर

Facebook
X
WhatsApp

Diwali Uplift Fair: मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा ‘सेवा, संस्कार, संगठन’ के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए तीन दिवसीय दीपावली उन्नति मेला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विधायक पूर्णिमा साहू ने आज बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में किया। इस मौके पर मंच की महिला सदस्यों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति से माहौल उत्सवमय बन गया।

तीन दिवसीय आयोजन में दिखेगा संस्कृति, स्वाद और उद्यमिता का संगम

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने बताया कि उन्नति मेला 05 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। मेला प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। यह आयोजन न केवल दीपावली की खरीदारी का अवसर है, बल्कि महिला उद्यमियों को अपने कौशल और उत्पादों को प्रदर्शित करने का मंच भी प्रदान करेगा।

विविध आकर्षणों से सजा बाजार

इस तीन दिवसीय मेले में पारंपरिक और आधुनिक फैशन उत्पादों के साथ-साथ रियल और आर्टिफिशियल ज्वेलरी, सुंदर गिफ्ट आइटम, होम डेकोर सजावट, लाइफस्टाइल और फेस्टिव प्रोडक्ट्स, और विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन विशेष आकर्षण बने हुए हैं।
मेले में होममेड राखी, डिज़ाइनर दीये और अन्य रचनात्मक स्टॉल्स भी लगाए गए हैं, जो होलसेल दाम पर उपलब्ध हैं।

महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की प्रेरक पहल

मेला संयोजिका खुशबू कांवटिया और बिंदिया नरेड़ी ने बताया कि यह आयोजन सिर्फ खरीदारी का अवसर नहीं, बल्कि महिलाओं के स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरक कदम है। उन्होंने शहरवासियों से आग्रह किया कि वे सपरिवार मेले में आएं और स्थानीय महिला उद्यमियों के प्रयासों को प्रोत्साहित करें।
मारवाड़ी युवा मंच को विश्वास है कि यह आयोजन जमशेदपुर की महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण का प्रतीक बनेगा।

उद्घाटन समारोह में गणमान्य अतिथियों की रही उपस्थिति

उद्घाटन समारोह में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मानव केडिया, मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, सचिव बबलु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सन्नी संघी, मनोज गोयल, सुरभि शाखा की अध्यक्षा ज्योति अग्रवाल, सचिव पायल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूजा अग्रवाल, संयोजिका खुशबू कांवटिया, बिंदिया नरेड़ी, सुमन नागेलिया, संजना अग्रवाल, रुचि बंसल, सीमा टपरिया, अनीता अग्रवाल, और मधु अग्रवाल समेत कई सदस्य मौजूद रहे।

TAGS
digitalwithsandip.com