Jharkhand: खेल के क्षेत्र में झारखंड लगातार नया मूकाम हासिंल कर रहा है. अभी हाल के दिनो में हुए महिला एशिया हॉकी चैपियंसिप में भारतीय टीम में झारखंड की तीन बेटियों ने काफी बेहतर प्रदर्शन कर राज्य का नाम देश-विदेश में बढ़ाया. इसी बीच राज्य के लिए एक और अच्छी खबर है. दरअसल इंडियन ब्लाइंड क्रिकेट टीम में झारखंड के बेटी गीता महतो का चयन हुआ है. उनका चयन बी-3 कटेगरी में हुआ है.
पहली बार झारखंड की बेटी का हुआ चयन
बता दें कि गीता झारखंड की पहली महिला है जिसे भारतीय टीम के ब्लाइंड क्रिकेट में शामिल किया गया है. गीता से पहले झारखंड के दो पुरूष खिलाड़ी सुजीत मुंडा औऱ गोलू कुमार ब्लाइंड क्रिकेट में अपना जादू दिखा चुके है. अब गीता भारत और नेपाल के बीच 11 से 15 दिसंबर तक खेले जाने वाले पांच टी-20 मैच में खेलेंगी औऱ अपना जादू देश- दुनिया के सामने रखेंगी.
2019 से झारखंड ब्लाइंड टीम का हिस्सा
बता दें कि गीता मुख्य रूप से बल्लेबाजी करती है. वह साल 2019 से झारखंड ब्लाइंड क्रिकेट टीम का हिस्सा है. उन्होंने झारखंड ब्लाइंड टीम की कप्तानी भी की है. गीता के नाम कई सारी उपलब्धियां हैं. अब गीता इंडियन ब्लाइंड क्रिकेट टीम में शामिल हुई हैं. 20 नवंबर से इस क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर लगाए जा रहे कैंप में शामिल होंगी.