Jamshedpur/bagbera boy missing: बागबेड़ा सीपी टोला की रहने वाली सुशीला देवी ने अपने बेटे हर्ष वर्मा के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा 27 अगस्त के दोपहर से लापता है। उनके बेटे के साथ दयानंद पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले आयुष सोनी नाम का लड़का हमेशा हर्ष को धमकी दिया करता था और 26 की रात को लगभग 9 बजे आयुष सोनी ने हर्ष को फोन कर मारने की धमकी भी दी थी। सुशीला देवी ने जल्द से जल्द जांच कर उनके बेटे को खोजने की गुहार लगाई है।

देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।