नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने श्री धनंजय कुमार शर्मा को जिला अध्यक्ष (जिला पूर्व सिंहभूम, झारखंड) के रूप में अगले एक वर्ष के लिए पुनः नियुक्त किया है। यह नियुक्ति श्री प्रभात मिश्र की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार द्वारा की गई है।
श्री धनंजय कुमार शर्मा की योग्यता, कार्यानुभव और समाजसेवा के प्रति निष्ठा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर ब्यूरो ने आशा जताई कि श्री शर्मा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के उद्देश्यों के प्रति समर्पित रहकर संगठन का नाम और प्रतिष्ठा बढ़ाएंगे।
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो, जो भारत सरकार के मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के तहत कार्य करता है, मानवाधिकारों की रक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए समर्पित है। यह ब्यूरो नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है और इसके कार्य क्षेत्र में सामाजिक न्याय, मानवाधिकारों का प्रचार-प्रसार और अपराध की रोकथाम शामिल है।
ब्यूरो ने श्री शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दीं।
छत्रपति शिवाजी महाराज के 395 विं जयंती शिवाजी सेना की ओर से मनाया गया
जमशेदपुर: जमशेदपुर मे छत्रपति शिवाजी महाराज के 395 विं जयंती के उपलक्ष्य मे छत्रपति शिवाजी सेना की ओर से जयंती...