Jamshedpur: जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र मे 25 मई कों मतदान होना है और आज शाम पांच बजे के बाद चुनावी प्रचार थम चूका है, जिला प्रशाशन ने भी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने कों लेकर कमर कस लिया है, गुरुवार शाम जिले के निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं जिले के एसएसपी ने तमाम तैयारियों कों मीडिया के समक्ष रखा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा की जिले भर के इवीएम मशीनों कों स्ट्रांग रूम मे रखा गया है जहाँ पुलिस बल तैनात है, कल सभी पोलिंग पार्टी कों कड़ी सुरक्षा के बिच इवीएम मशीनों के साथ रवाना किया जायेगा, जिले भर के सभी पोलिंग बूथ मे जिला पुलिस, अर्ध सैनिक बल एवं स्पेशल फोर्सस की तैनाती की गई है, जो अति समवेदनशील इलाके हैं उनपर विशेष निगरानी की जा रही है.
वहीँ आज शाम से लेकर चुनाव संपन्न होने तक जिले कों ड्राई ज़ोन किया गया है, साथ ही साथ तमाम होटलों मे भी जाँच की जाएगी ताकि चुनाव मे किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो और शांतिपूर्वक तरीके से जिले भर मे मतदान हो सके.