Jamshedpur Forecast:शहर में गर्मी का कहर लगातार बना हुआ है। शनिवार को भी सूरज ने जमकर तेवर दिखाए और तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया। सुबह से ही धूप तेज थी, जिससे सड़कों पर कम रौनक देखने को मिली।
मौसम विभाग के अनुसार, आज शाम के समय आसमान में आंशिक बादल छा सकते हैं और कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी की संभावना भी जताई गई है। हालांकि, फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम ही दिख रही है।न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
हवा की गति लगभग 9 किमी प्रति घंटा रही और आर्द्रता का स्तर 43% तक पहुंचा।उमस के कारण लोगों को पसीने से तरबतर देखा गया और स्वास्थ्य विभाग ने लू से बचाव के लिए खास एहतियात बरतने की सलाह दी है।