Ranchi: रांची के ओरमांझी में अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर फायरिंग की. साथ ही वाहन को आग के हवाले कर दिया. यह घटना शनिवार की देर रात ओरमांझी थाना क्षेत्र के हुटार स्थित श्रीराम कंस्ट्रक्शन के साइट पर हुई है. जहां चार से पांच की संख्या में आये अपराधियों ने गोलीबारी की. अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया. आगजनी की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. आगजनी की वारदात को किस गिरोह ने अंजाम दिया है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. आगजनी और फायरिंग की सूचना मिलने के बाद ओरमांझी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
Jamshedpur: जमशेदपुर में अवैध रूप से बालू परिवहन करते एक वाहन जब्त
जमशेदपुर: जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला में खनिजों के अवैध परिवहन, भंडारण एवं उत्खनन को लेकर नियमित...