Ranchi: रांची के ओरमांझी में अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर फायरिंग की. साथ ही वाहन को आग के हवाले कर दिया. यह घटना शनिवार की देर रात ओरमांझी थाना क्षेत्र के हुटार स्थित श्रीराम कंस्ट्रक्शन के साइट पर हुई है. जहां चार से पांच की संख्या में आये अपराधियों ने गोलीबारी की. अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया. आगजनी की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. आगजनी की वारदात को किस गिरोह ने अंजाम दिया है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. आगजनी और फायरिंग की सूचना मिलने के बाद ओरमांझी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
Jamshedpur Police Transfer Posting : जमशेदपुर के एसएसपी ने 15 थानेदार और पुलिस अधिकारियों को बदला, मानगो, एमजीएम, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, बिरसानगर, सुंदरनगर समेत कई थाना के प्रभारी हटाये गये
Jamshedpur Police Transfer Posting : जमशेदपुर के वरीय पुलिसअधीक्षक (एसएसपी) पीयुष पांडेय ने 15 पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों का...