Illegal Immigration: चंदनकियारी में बांग्लादेशी घुसपैठिया पकड़ा गया, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले झारखंड के चंदनकियारी से एक बार फिर बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामीणों ने संदिग्ध हालात में घूम रहे एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
पकड़े गए युवक ने अपनी पहचान ढाका (बांग्लादेश) निवासी के रूप में दी है। बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में कई संदिग्ध व्यक्ति इलाके में देखे गए, लेकिन केवल एक को ही पकड़ा जा सका—बाकी सभी फरार हो गए।पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने इस घटना पर चिंता जताते हुए सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा, “यह वही भयावह स्थिति है, जिसका अंदेशा पहले से था—अब वह हकीकत बन रही है। यह हमारी माटी, बेटी और रोटी के अस्तित्व पर सीधा हमला है।”बाउरी ने आगे कहा कि यह केवल चंदनकियारी तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरा झारखंड इस खतरे की चपेट में है।
उन्होंने राज्यवासियों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि अब चुप बैठने का समय नहीं है। भारतीय जनता पार्टी इस चुनौती का हर स्तर पर मुकाबला करेगी। फिलहाल पकड़े गए संदिग्ध की मेडिकल जांच कराई जा रही है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।