Highway Accident /जमशेदपुर: चांडिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची-टाटा नेशनल हाईवे 33 पर शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। कोयला लदा एक हाइवा अचानक धू-धू कर जल उठा, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचा ली।घटना दोपहर करीब 1 बजे चांडिल गोलचक्कर के ओवरब्रिज के पास हुई। बताया जा रहा है कि हाइवा में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जिससे देखते ही देखते पूरा वाहन जलकर राख हो गया।
इस घटना के चलते टाटा-रांची मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। यह हाइवा चांडिल स्टेशन के रेलवे यार्ड से कोयला लेकर कांड्रा की ओर जा रहा था। वाहन के मालिक की पहचान चांडिल डैम रोड आदर्श कॉलोनी निवासी मृत्युंजय सोनी उर्फ नुनकू के रूप में हुई है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन हाइवा पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया।