Healthy Liver: लिवर सिरोसिस एक ऐसी स्थिति है, जिसमें लिवर पर घाव बन जाते हैं। यह लिवर की गंभीर स्थितियों में से एक है। लिवर सिरोसिस होने का मुख्य कारण लिवर से जुड़ी बीमारियां जैसे- हेपेटाइटिस या पुरानी शराब की लत हो सकती है। अत्यधिक शराब पीने की स्थिति में लिवर सिरोसिस का खतरा सबसे अधिक होता है। अगर आपको लिवर सिरोसिस है, तो अपनी समय-समय पर जांच कराएं। इसके अलावा आप कुछ तरीकों से अपने लिवर सिरोसिस का इलाज करा सकते हैं। हम इस लेख में आपको लिवर सिरोसिस की पहचान करने के लिए इसके कुछ लक्षणों के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं इसके कुछ सामान्य लक्षण-
स्किन पीला नजर आना
स्किन पीला होना या फिर आंखें पीली होना भी लिवर सिरोसिस का संकेत हो सकता है। अगर आपको अपनी स्किन, नाखून या आंखों का सफेद हिस्सा पीला दिख रहा है, तो फौरन अपने एक्सपर्ट की राय लें। ताकि अगर किसी तरह की दिक्कत हो तो आपका इलाज समय पर किया जा सके।
भूख कम लगना
लिवर सिरोसिस होने पर कुछ मरीजों का काफी कम भूख लगती है। भूख कम लगना भी एक समस्या हो सकता है। अगर आपको बिना कारण भूख काफी कम लग रही है, तो एक बार अपने लिवर फंक्शन की जांच कराएं। ताकि आपको सही कारणों का पता चल सके।
काफी ज्यादा थकान रहना
लिवर सिरोसिस जैसी स्थिति में लिवर काफी बुरी तरह से डैमेज होता है, इस वजह से मरीज का लिवर अच्छे से कार्य नहीं कर पाता है। ऐसे में मरीजों को काफी ज्यादा थकान और कमजोरी जैसा महसूस होता है। अगर आपको ऐसे संकेत दिख रहे हैं, तो तुरंत एक्सपर्ट की मदद लें। ताकि स्थिति में सुधार हो सके।
शरीर में सूजन और खुजली
शरीर में होने वाली सूजन और खुजली की परेशानी भी लिवर सिरोसिस की ओर इशारा कर सकता है। ऐसे संकेतों को लंबे समय तक इग्नोर करने से बचना चाहिए। ताकि स्थिति गंभीर होने से बचा जा सके।
मतली और उल्टी जैसा महसूस होना
लिवर से जुड़ी परेशानी होने पर मरीजों का खाना सही ढंग से पच नहीं पाता है। उन्हें खाने पीने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही कई बार मरीजों को मतली और उल्टी जैसा भी महसूस होता है। अगर आपको ऐसे संकेत दिख रहे हैं, तो फौरन अपने एक्सपर्ट की सलाह लें।