Palamu: पाटन प्रखंड के खरोंधा गांव के पीडीएस दुकानदार (डीलर) की मनमानी से ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पीडीएस दुकानदार हरदेव मांझी कार्डधारियों का मशीन में अंगूठा लगवाकर दो महीने का राशन नहीं दिया. लोगों ने इसकी शिकायत पंचायत की मुखिया मंजू सिंह से की. मुखिया ने इस संबंध में बीडीओ व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से दुकानदार की लिखित शिकायत की है.
इसमें उन्होंने कहा है कि 50 कार्डधारियों का कहना है कि दुकानदार उन्हें राशन ठीक से नहीं देता है. मौके पर राजेश्वर मांझी, मनीता देवी, जस्मिता देवी, राजू पासवान, चानो कुंवर, देव मुनिया देवी समेत कई पीड़ित कार्डधारी मौजूद थे.