Gyan Post India:भारतीय डाक विभाग ने 1 मई 2025 से ‘ज्ञान पोस्ट’ नामक एक नई विशेष सेवा की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक सामग्री जैसे किताबें, पत्रिकाएं या साहित्यिक दस्तावेज़ों को देश के किसी भी कोने तक रियायती दरों पर पहुँचाना है।
यह सेवा सभी विभागीय डाकघरों पर उपलब्ध है और इसके माध्यम से 300 ग्राम से लेकर 5 किलोग्राम तक के पैकेट सतह मार्ग द्वारा भेजे जा सकेंगे।’ज्ञान पोस्ट’ सेवा में ग्राहकों को ट्रैकिंग, पोस्टिंग और डिलीवरी प्रमाणपत्र, पते की पुष्टि सहित डिलीवरी जैसी आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी।
अतिरिक्त शुल्क पर रजिस्ट्रेशन और बीमा जैसी सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। सिंहभूम प्रमंडल, जमशेदपुर के वरिष्ठ डाक अधीक्षक ने बताया कि यह पहल डिजिटल और शैक्षणिक भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और समाज में ज्ञान के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देगी।