Sakchi, Mahalakshmi Temple: साकची स्थित श्री श्री महालक्ष्मी मंदिर में रविवार की शाम भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन इस बार विशेष था, क्योंकि इसे अयोध्या दीपोत्सव की तर्ज पर आयोजित किया गया था। दीपों की जगमगाहट से पूरा परिसर स्वर्णिम आभा में नहाया दिखाई दिया और वातावरण में भक्ति एवं उत्सव का अद्भुत संगम देखने को मिला।
मंदिर समिति के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने मिलकर करीब 2500 दीये जलाए, जिससे मंदिर प्रांगण का हर कोना प्रकाश से भर गया। दीपों की कतारें मां महालक्ष्मी के चरणों तक फैलीं और पूरा परिसर दिव्य आलोक से चमक उठा।
शहरभर से सैकड़ों श्रद्धालु अपने परिवारों के साथ इस आयोजन में शामिल हुए। सभी ने एक साथ दीप जलाए और माता महालक्ष्मी के समक्ष समृद्धि और सुख की कामना की। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी उत्सव में भक्ति के रंग में डूबे नजर आए।
पूरे कार्यक्रम के दौरान “जय माता दी” और “महालक्ष्मी माता की जय” के उद्घोष लगातार गूंजते रहे। मंदिर परिसर में भक्ति संगीत और आरती की ध्वनियों ने माहौल को और भी पवित्र बना दिया।
इस दीपोत्सव ने न केवल मंदिर परिसर, बल्कि पूरे शहर में धार्मिक आस्था और उत्सव की भावना को प्रज्वलित कर दिया। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता और सकारात्मकता का संदेश देते हैं।